- Get link
- X
- Other Apps
Cancer sign in nails: मरीज जब डॉक्टर के पास जाता है तो सबसे पहले वह उसकी आंखें, जीभ और नाखून देखते हैं. दरअसल, शरीर के तीनों अंग अति संवेदनशील होते हैं, और बीमारियों के लक्षण सबसे पहले इन्हीं अंगों में दिखाई देते हैं. नाखून का बदरंग होना भी कई बीमारियों का सूचक है. अगर नाखून का रंग बदलने लगे तो यह स्किन कैंसर का भी लक्षण हो सकता है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की वेबसाइट में कहा गया है कि स्किन कैंसर की आशंका होने पर लोग सबसे पहले स्किन की ओर देखते हैं लेकिन नाखून में भी इसके संकेत दिखने लगते हैं. अगर सतर्कता के साथ इसे देखा जाए तो और पहचान करने के बारे में थोड़ा ज्ञान हो, तो आसानी से स्किन कैंसर के लक्षण को नाखूनों में देखा जा सकता है. वेबसाइट के मुताबिक स्किन कैंसर का सबसे घातक रूप मेलोनोमा होता है और इसके संकेत को नाखूनों और पैर की उंगलियों के नीचे और आसपास देखा जा सकता है. बुजुर्गों में यह कैंसर सबसे ज्यादा होता है. आइए जानते हैं कि इसकी पहचान कैसे होती है.
from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/H82y5CZ
from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/H82y5CZ
Comments
Post a Comment