- Get link
- X
- Other Apps
इरफान खान को गुजरे 9 महीने हो रहे हैं। अब उनके अभिनय से सजी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' अगले साल रिलीज होने वाली है।हालांकि द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स इरफान के लिए अंतिम प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन यह वास्तव में उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी। अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70 वें लोकार्नो फिल्म समारोह में सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स का प्रीमियर हुआ।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपडेट्स शेयर किया, जिसमें कहा गया है पैनोरमा स्पॉटलाइट और 70 एमएम टॉकीज के साथ फिल्म 2021 की शुरुआत में रिलीज की जाएगी।
फिल्म से जुड़ी हैं ये चीजें
फिल्म का डायरेक्शन और राइटिंग अनूप सिंह ने किया है। फिल्म में इरफान के अलावा गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी हैं। कहानी नूरां नाम की एक लड़की की है, जो अपनी दादी से प्राचीन हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीख रही है। इरफान एक ऊंट बेचने वाले हैं, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है।
अंग्रेजी मीडियम थी आखिरी फिल्म
इरफान खान ने 2019 में बीमारी से ठीक होने के बाद अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी, यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज हुई थी। जिसमें करीना कपूर, दीपक डोबरियाल, राधिका मदान भी थीं। निधन से ठीक दो दिन पहले इरफान वीकनेस के कारण बाथरूम में गिर गए थे। उन्हें कोलन इंफेक्शन के चलते आईसीयू में एडमिट करवाया गया था। हालांकि वे ठीक नहीं हो सके और 29 अप्रैल को इरफान इस दुनिया से चले गए।
इरफान खान की चुनिंदा फिल्में और सम्मानइरफान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्हें 'हासिल' (निगेटिव रोल), 'लाइफ इन अ मेट्रो' (बेस्ट एक्टर), 'पान सिंह तोमर' (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और 'हिंदी मीडियम' (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। कला के क्षेत्र में उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ry1m79
Comments
Post a Comment