Skip to main content

करीना - बिपाशा की जोरदार बहस से लेकर शाहरुख की हाथापाई तक, ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे विवादित लड़ाइयां

ऑन-स्क्रीन साथ नजर आने वाले सितारे भले ही एक साथ बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर करते हैं हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपने को-स्टार से हुई लड़ाइयों के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं। आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे विवादित लड़ाइयां कौन सी हैं-

करीना कपूर खान- बिपाशा बासु

साल 2001 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म अजनबी में करीना कपूर खान और बिपाशा बासु ने फीमेल लीड रोल निभाए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा के बीच कई बार झगड़ा हुआ था। एक बार करीना ने लड़ाई के बीच ही बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था। साथ ही करीना ने बिपाशा के उस समय के ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम का भी मजाक उड़ाया था जिसके चलते उन्हें भी कई जवाब मिले थे। इस कैट-फाइट के बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए हैं।

शाहरुख खान- सलमान खान

ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन में भाइयों के किरदार में नजर आ चुके शाहरुख खान और सलमान खान की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही थी। कटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय पर मजाक किया थो जो सलमान से बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों की लड़ाई तो रोक दी थी हालांकि दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे की शक्ल नहीं देखी। अब धीरे-धीरे दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्म जीरो के एक गाने में साथ नजर आए हैं।

कंगना रनोट- ऋतिक रोशन

कृश 3 में साथ नजर आए ऋतिक रोशन और कंगना रनोट रिलेशन के चलते काफी सुर्खियों में थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गईं। कंगना ने ऋतिक के सभी मेल पब्लिक करते हुए उनपर कई संगीन आरोप लगाए थे हालांकि ऋतिक ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

शाहरुख खान- शिरीष कुंदर

फिल्म रा-वन की रिलीज के कुछ समय बाद शाहरुख खान और फराह खान के पति शिरीष कुंदर एक पार्टी में उलझ गए थे। ये सिर्फ बातों की लड़ाई नहीं थी बल्कि शाहरुख ने शिरीष पर हाथ भी उठाया था। पार्टी में मौजूद रहे लोग बताते हैं कि शिरीष ने रा-वन फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ये 150 करोड़ रुपए का एक पटाखा था। इस बात से शाहरुख ने गुस्से में आकर शिरीष को मुक्का मार दिया था। लड़ाई के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती भी खत्म हो गई थी।

करण जौहर- कंगना रनोट

फिल्म रंगून के बाद करण जौहर के चैट शो में पहुंची कंगना रनोट ने उन्हीं के सामने उन्हें नेपोटिज्म के झंडे गाड़ने वाला कहा था। शो के दौरान तो करण ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन ये मामला बाद में काफी बड़ा हो गया। कई प्रमोशनल इवेंट और इंटरव्यू में करण और कंगना ने एक दूसरे के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें की थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी कंगना ने करण पर नेपोटिज्म और कैंप चलाने के आरोप लगाए थे।

सलमान खान- विवेक ओबेरॉय

सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय को डेट किया था। इस बात से नाराज होकर सलमान खान ने विवेक को लगभग 41 कॉल किए जिनमें एक्टर ने उन्हें नशे में जान से मारने की धमकियां भी दी थीं। सलमान से परेशान होकर विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी जिसमें उन्होंने धमकियों और कॉल करने की बात का खुलासा किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी। बाद में विवेक का बॉलीवुड करियर पूरी तरह से खत्म हो गया जिसका जिम्मेदार हर कोई सलमान खान को मानता है। विवेक ने सलमान से माफी भी मांगी थी हालांकि सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया।

अरिजित सिंह- सलमान खान

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अरिजीत सिंह ने स्टेज में सलमान से अवॉर्ड लेते हुए उनकी फिल्मों का मजाक उड़ा दिया था। सलमान ने उस समय तो कोई रिएक्शन नहीं दिया हालांकि बाद में दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई। सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना जग घूमेया पहले अरिजीत सिंह ने गाया था लेकिन लड़ाई के चलते सलमान ने उनके गाने को रिजेक्ट कर राहत फतेह अली खान की आवाज इस्तेमाल कर ली थी। इस बात से अरिजीत काफी नाराज हुए थे। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान और अपनी अनबन के बारे में भी लिखा था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Kareena - Bipasha's vigorous debate to Shah Rukh's scuffle, these are the most controversial fights of Bollywood celebs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o9cLbC

Comments

Popular posts from this blog

पेट की गर्मी से उबल रहा है पूरा शरीर, तपिश को बुझाने के लिए अपनाएं ये 4 आसान टिप्स, नेचुरली उदर होगा ठंडा-ठंडा कुल-कुल

How to get rid of stomach heat: कभी-कभी पेट की गर्मी से पूरा शरीर उबलने लगता है. ऐसा लगता है कि पेट में आग लगी पड़ी है. कई कारणों से पेट की गर्मी होती है. लेकिन पेट की गर्मी को बुझाने के लिए कुछ आसान टिप्स है जिनसे बहुत जल्दी पेट की गर्मी की जगह ठंडा-ठंडा कुल-कुल हो जाएगा. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/2YwVIPy

दिव्या दत्ता का जन्मदिन:'वीरगति' के एक सीन में घबरा गई थीं दिव्या दत्ता, सलमान खान ने की थी मदद, 'दिल्ली 6' में एक्टिंग देख ऋषि कपूर ने बजाई थी सबके सामने ताली

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2WfdhMq

YOGA SESSION: शरीर को फुर्तीला बनाना है तो इस तरह करें योगाभ्‍यास, दूर रहेगी अकड़न-जकड़न

Yoga Session With Savita Yadav : कई लोगों को शरीर में हर वक्‍त अकड़न-जकड़न की समस्‍या रहती है. इसकी वजह से शरीर में एनर्जी कम लगती है और फुर्तीलापन भी गायब रहता है. ऐसे में किसी भी काम को पूरा करना मुश्किल हो जाता है. इस समस्‍या को योगाभ्‍यास की मदद से दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/QOJdhEB