- Get link
- X
- Other Apps
अदीस अबाबा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफ्रीका में कोविड-19 मामलों की संख्या 17,59,794 हो गई है, वहीं महाद्वीप को महामारी की दूसरी लहर से खुद को सम्भालने का आग्रह किया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि महामारी से संबंधित मौत का आंकड़ा 42,336 हो गया है।
अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि वायरस से संक्रमित कुल 14,38,841 लोग अब तक पूरी तरह से उबर चुके हैं।
संक्रमित मामलों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों में दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, मिस्र, इथियोपिया और नाइजीरिया शामिल हैं।
वहीं दक्षिणी अफ्रीका क्षेत्र पॉजीटिव मामलों की संख्या के साथ-साथ मौतों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित देश है।
अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, कोविड-19 से उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र दूसरा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है।
अफ्रीका सीडीसी निदेशक जॉन एनकेंगसॉन्ग ने कहा, महाद्वीप के लिए दूसरी लहर की तैयारी का समय अब आ गया है।
निदेशक ने गुरुवार देर रात एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महाद्वीप को संक्रमण की दूसरी लहर के लिए तैयार करना है, क्योंकि कई अफ्रीकी देशों में नए मामलों की संख्या में थोड़ी वृद्धि देखी जा रही है।
एमएनएस/आरएचए
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35OR7Bs
Comments
Post a Comment