Skip to main content

कई बार फिल्मों से रिप्लेस हो चुकी हैं राधिका आप्टे, बोलीं- 'ये रोज की बात है अगर दिल पर लेंगे तो दिक्कत होगी'

राधिका आप्‍टे की ‘रात अकेली है’ आज नेटफ्लि‍क्‍स पर रिलीज हो रही हैं। वे इन दिनों लंदन में हैं। वहां से उन्‍होंने फिल्‍म और अपने इन दिनों की व्‍यस्‍तताओं के बार में दैनिक भास्‍कर से बातचीत की है। - श्रीराम राघवन की बदलापुर के मुकाबले इसमें थ्रिल किस तरह अलग है?

दोनों फिल्‍मों को कंपेयर करना सही नहीं होगा। यहां अलग कहानी, किरदार और बैकड्रॉप हैं। यहा जॉनर बस सेम है और बाकी कुछ भी समानता नहीं हैं। यह भी कि इस तरह की फिल्‍में मुझे बहुत पसंद हैं। इंसानी मन के जटिलताएं मुझे खींचती रही हैं।

नवाज के साथ मांझी और इस फिल्म का कोई यादगार किस्सा?

ऐसा कोई किस्‍सा याद तो नहीं रहा है इस फिल्‍म का भी। यह जरूर था कि बड़ा ही व्‍यवस्‍थि‍त था। शूट पर जाने से पहले हमें रिहर्सल का टाइम मिलता था। हर सीन काफी मेमोरेबल था। मेरे कमरे में एक लंबा सीन था। नवाज के साथ वह करने में बड़ा मजा आया। वह कमाल के एक्‍टर तो हैं हीं। उन्‍हें भी सेट पर कई सारे सीन को इंप्रोवाइज करने में हिचकिचाहट नहीं होती, तभी उनके साथ काम करने में बड़ा मजा आता है। वह हमारे मुल्‍क के सबसे फाइनेस्‍ट एक्‍टर्स में से एक हैं।

-आगे कौन से नए कॉन्‍टेंट शूट करने के लिए आप से बातें हुई हैं?

यह इन्‍फॉरमेशन तो बहुत प्राइवेट है। मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट हो तो सही है। तब तक मैं नाम डिसक्‍लोज नहीं कर सकती, कि मुझे स्क्रिप्‍ट ऑफर की हैं। कुछ स्क्रिप्‍ट तो मुझे पसंद आई हैं। कइयों पर माथापच्‍ची चल रही है कि उन पर कैसे आगे बढ़ा जाए।

क्या आपके करियर में रिजेक्शन और रिप्लेसमेंट रहे हैं?

बतौर एक्‍टर रिजेक्‍शन तो रोजमर्रा की बात है। आप या मैं लिटरली हर दिन रिजेक्‍ट होते हैं। वक्‍त के साथ आप रिजेक्‍शन के आदती हो जाते हैं। रिजेक्‍शन को दिल पर लेंगे तो दिक्‍कत होगी। कई बार डायरेक्‍टर का एक अलग विजन होता है। रिजेक्‍शन के ढेर सारे कारण होते हैं। उसका एक्‍टर की परफॉरमेंस और टैलेंट से कोई नाता नहीं होता। ऐसे में मैं उनको एक्‍सेप्‍ट करते हुए मैं अलग तरह के कॉन्‍टेंट क्रिएशन में जुटती रही और क्रिएटिवली सैटिस्फाई होती रही।

##

लंदन में हेल्‍थ केयर सर्विसेज कैसी हैं?

यहां दुनिया के बेस्‍ट हेल्‍थ केयर सर्विसेज हैं। मगर हां इंडिया में प्राइवेट हेल्‍थ केयर सस्‍ती हैं यहां के मुकाबले। यहां की सर्विसेज अमेरिका से जरूर सस्‍ती हैं। वेल ऑर्गेनाइज्‍ड हैं यहां सब। सौभाग्‍य से मेरी जान पहचान में कोई भी कोविड के कॉन्‍टैक्‍ट में नहीं आया है। साथ ही यहां लोग केयरफुली अपने काम पर लौट चुके हैं। यहां टेस्टिंग सर्विस अच्‍छी हैं। मैंने भी अपना टेस्‍ट करवाया और नेगेटिव निकली हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Radhika Apte has been replaced by films many times, says It is a matter of everyday if you take it to heart then there will be problem


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dFBxD

Comments

Popular posts from this blog

Yoga Session: शरीर को एक्टिव मोड में लाने के लिए करें ताड़ासन और सूर्य नमस्कार

Yoga Session With Savita Yadav: रोज योग (Yoga) करने से सेहत (Health) को फायदा मिलता है. आज योग प्रशिक्षिका सविता यादव ने न्यूज़18 के फेसबुक लाइव योगा सेशन में ताड़ासन (Tadasana) और सूर्यनमस्कार (Surya Namaksar) के जरिए खुद की सेहत का ख्याल रखना सिखाया और बताया कि बॉडी को एक्टिव मोड में कैसे लाया जा सकता है. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/wJi7M0mQZ

रत क भगकर सबह खए य 5 चज शरर क मलग डबल एनरज थकवट हग दर बढ वजन स भ मलग मकत

Soaked Foods: भीगे चने, बादाम, किशमिश, मुनक्का और मूंग का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इनको खाने से दिनभर की थकावट दूर होती है और शरीर को एनर्जी मिलती है. आइए न्यूट्रिशनिस्ट से जानते हैं वो 5 चीजें जिनको भिगोकर खाने से शरीर को फायदा हो सकता है. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/fQldCYe

क्या है डाइकॉन मूली, कई रोगों को दूर करने में कारगर है इसका सेवन, जानें इसके स्वास्थ्य लाभ

Daikon Radish - डाइकॉन मूली में कई पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन सी और फोलेट मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हैं. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/il9YaZ7