Skip to main content

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में रिया ने कहा- सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे, उनके पिता ने मुझे झूठे तरीके से इस केस में फंसाया

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अपने खिलाफ पटना में FIR दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। इस याचिका में रिया ने सुशांत के साथ लिव-इन में रहने की बात को माना साथ ही कहा कि मृतक के पिता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मुझे झूठे तरीके से फंसाया है।

अपनी याचिका में रिया ने ये भी कहा कि सुशांत पिछले कुछ वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उसकी दवाइयां भी ले रहे थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभिनेता की मौत और उसके बाद मिल रही रेप और मौत की धमकियों के कारण वे गहरे सदमे में हैं।

मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया

रिया की ओर से बुधवार को दायर इस याचिका में कहा गया है कि 'याचिकाकर्ता एक अभिनेत्री है और 2012 से अभिनय कर रही है। वर्तमान मामले में अजीबोगरीब तथ्यों और परिस्थितियों में मृतक के पिता कृष्ण किशोर सिंह के कहने पर याचिकाकर्ता को वर्तमान मामले में झूठे तरीके से फंसाया गया है।'

सुशांत की मौत से गहरे सदमे में रिया

याचिका में कहा गया कि 'याचिकाकर्ता को मौत और रेप की कई धमकियां भी मिली हैं, और मृतक के जाने से वो गहरे सदमे में भी है, जो कि मीडिया की संवेदनशीलता के कारण और भी कई गुना बढ़ चुका है।' उन्होंने बताया कि रेप और मौत की धमकियों को लेकर याचिकाकर्ता ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई है।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों

याचिका में आगे कहा गया, 'इस बात का उल्लेख करना उचित रहेगा कि मृतक और याचिकाकर्ता बीते एक साल से लेकर 8 जून 2020 तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे, जब तक कि याचिकाकर्ता मुंबई स्थित अपने खुद के घर में अस्थायी रूप से शिफ्ट नहीं हो गई थी।'

डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे सुशांत

याचिका में रिया ने कहा, 'मृतक कुछ समय से अवसाद से जूझ रहा था और अवसाद-रोधी दवाइयां भी ले रहा था और उसने 14 जून 2020 की सुबह बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन ने इसमें 'अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट' दाखिल की और वो इस तरह के कठोर कदम उठाने के कारणों की जांच भी कर रही है।'

मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है

रिया ने ये भी बताया कि बांद्रा पुलिस ने कई मौकों पर उसे बुलाया भी था और उसका बयान भी CRPC की धारा 175 के तहत दर्ज किया गया था और वो समझती है कि मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है, क्योंकि कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट का आना अब भी बाकी है।

बिना अधिकारक्षेत्र के पटना पुलिस कर रही जांच

याचिका में कहा गया, 'हालांकि वर्तमान मामले में FIR दर्ज करने के बाद उसे एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट, 3, पटना सदर को भेजकर जांच को बिना अधिकारक्षेत्र के शुरू कर दिया गया, जबकि FIR को न्यायिक ACMM, बांद्रा, मुंबई और मुंबई पुलिस स्टेशन को भेजना चाहिए था।'

34 साल के सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे पर लटके पाए गए थे और तब से इस मामले में मुंबई पुलिस विभिन्न कोणों को ध्यान में रखते हुए इस केस की जांच कर रही है। हालांकि 25 जून को पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। तब से पटना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rhea Chakraborty in her plea admitted that she was in a live-in relationship with Sushant SIngh Rajput and has been in deep trauma due the death of the actor.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fnGmc9

Comments

Popular posts from this blog

डयबटज क हर छठ मरज क आख खतर म डयबटक रटनपथ बन रह अध सरव रपरट म खलस

Diabetic Retinopathy in India: डायबिटीज के मरीजों में डायबिटिक रेटिनोपैथी की वजह से अंधापन बढ़ रहा है. नेशनल डायबिटिक रेटिनोपैथी सर्वे इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 90 फीसदी लोग डाय‍िबिटीज होने के बावजूद आंखों की जांच ही नहीं कराते. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/8lZQh3P

Yoga Session: कमर और रीढ़ की हड्डियों को ठीक रखेंगे 3 योगाभ्‍यास, सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर

Yoga Health Benefits: योगाभ्‍यास हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. अगर हम नियमित रूप से योगाभ्‍यास करें तो इससे शरीर मजबूत और लचीला बनता है. कुछ आसाना योगासन पीठ, कमर, गर्दन की कई समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं. इस बारे में विस्तार से जान लीजिए. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/diUZe2T

Pokemon GO खेलने वाले जान लीजिए क्या होता है शरीर का फायदा?

Google पोकेमोन गो की रिहाई के परिणामस्वरूप, कुछ समय के लिए, डिजिटल जीवों के शिकार पर कुछ जगहों के आसपास मिलते-जुलते लोगों की भीड़ में, उनके चेहरे के सामने फोन करते थे कुछ लोगों ने इस खेल को सार्वजनिक उपद्रव के रूप में दिखाया, लेकिन कई लोगों ने इसे बचाया, इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि ये लोग सोफे पर घर पर बैठने के बजाय आसपास घूम रहे थे। केंट स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के एक हालिया अध्ययन ने एक नए स्तर पर यह अवलोकन किया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए संख्याएं क्रंच कर रही हैं कि पॉकेमोन गो वास्तव में एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है। यह एक वर्ष रहा है जब से पॉकेमोन गो को जारी किया गया था और खेल अभी भी मजबूत हो रहा है। अधिकांश मोबाइल गेम्स के विपरीत, यह एक ऐसा खिलाड़ी है जो न केवल खड़े होकर आगे बढ़ने के लिए मजबूर करता है, लेकिन सक्रिय रूप से विभिन्न स्थानों पर चलना है। कई खिलाड़ियों ने पोकेमोन के लिए शिकार करते समय एक दिन में लंबी दूरी चलने की रिपोर्ट की। अभ्यास का प्रसार करने के लिए गेम का कितना प्रभाव था, यह आकलन करने के लिए, शोधकर्ताओं ने 350 कॉलेज छात्रों के गतिविधि स्...