वाशिंगटन, 31 जुलाई (आईएएनएस) जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में नोवल कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1.72 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 671,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 17,237,642 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 671,909 हो गई थी। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 4,494,252 संक्रमण के मामलों और 152,055 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील 2,610,102 संक्रमण और 91,263 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों से पता चला है कि, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (1,582,028) स्थान पर है और रूस (832,993), दक्षिण अफ्रीका (482,169), मेक्सिको (416,179), पेरू (400,683), चिली (353,536), ब्रिटेन (303,910), ईरान ( 301,530), स्पेन (285,430), पाकिस्तान (277,402), कोलंबिया (276,055), सऊदी अरब (274,219), इटली (247,158), बांग्लादेश (234,889), तुर्की (229,891), फ्रांस (222,469), ज...