- Get link
- X
- Other Apps
आंतों में जमा गंदगी को क्लीन आउट कर देंगे ये 3 मामूली जूस, पेट के हर कोने में पहुंचेगी राहत, महीनों तक नहीं होगी दिक्कत
Stomach Cleansing Juice: पेट का खराब होना इंसान के लिए बहुत बड़ी आफत है. अगर ज्यादा दिनों तक पेट से संबंधित परेशानियां हों तो आंत की लाइनिंग खराब होने लगती है. कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि आंत की लाइनिंग का सीधा संबंध दिमाग से है. दरअसल, जब हमारी डाइट अनहेल्दी होने लगती है तब आंतों में गंदगी जमा होने लगती है. आंतों में गंदगी जमा होने पर पेट में गैस, बदहजमी, ब्लॉटिंग, भारीपन, कॉन्स्टिपेशन जैसी समस्याएं होने लगती है. इससे मन में खींझ होने लगती है. इन सब परेशानियों से निपटने का सबसे बेहतर तरीका है इसे नेचुरल ढंग से सही किया जाए. इसके लिए कई प्रकार के जूस की मदद ली जा सकती है. आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से जूस होते हैं जिनसे आंत की गंदगी को तेजी से सफाया हो जाता है.
from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/hZdy4R3
from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/hZdy4R3
Comments
Post a Comment