Skip to main content

सामने आए रिया और सुशांत के घर काम रहने वालों की ग्रुप चैट, ड्रग्स खत्म होने और उसे बाहर से मंगवाने को लेकर खुलकर हो है बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो कर रहा है। इस बीच रिया के कुछ और चैट सामने आए हैं, यह चैट रिया द्वारा बनाए एक व्हाट्स ऐप ग्रुप के हैं। इसमें सेमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा ,आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं। ये सभी स्टफ(ड्रग्स) और सिगरेट रोल करने की बात कर रहे हैं। जो साबित करता है इनके तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। इस चैट में वाटर स्टोन रिजॉर्ट की भी बात हो रही है। इसमें 'ड्रग्स' की फोटो भी शेयर की गई है।

ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 की है। नए चैट में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ ड्रग्स कौन सा और कितना लेना है इस पर चर्चा की गई है। इस चैट में ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है। हालांकि, इसमें सुशांत कहीं पर बात करते हुए नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले रिया ने कुछ न्यूज चैनलों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वे किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।

पहली चैट: इसमें सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी है। इसमें ड्रग्स को लेकर काफी लंबी चर्चा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि 'डूबी' चाहिए'। सुश के लिए 'डूबी' भेजो। सिद्धार्थ पिठानी कहते हैं- मिरांडा यहां पर है। डूबी एक तरह की गांजे की सिगरेट होती है। जो आम तौर पर रेव पार्टी में कॉमन मिलता है।

इसमें ड्रग्स और वाटर स्टोन रिसॉर्ट को लेकर बात हो रही है।

इस चैट में एक अन्य शख्स लिखता है,"वाटरस्टोन की जिस दिन की बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है।" रिया इस सदस्य से कहती हैं कि लिफ्ट का दरवाजा लॅाक कर देना। इस चैट में रिया के भाई शोविक भी शामिल हैंं।

दूसरे चैट: यह सैमुअल मिरांडा का चैट है। इसमें कोई कहता है,'अशोक को कॉल करो।' इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं,'स्टफ' के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है,'हमारे पास अब नहीं है।' जिस पर मिरांडा कहते हैं, 'ओके ठीक है।' सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है,'सिर्फ एक डूबी बचा है।' आगे सिद्धार्थ कहते,'अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।' इसपर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।

इसमें ड्रग्स के खत्म होने की बात कही जा रही है।

तीसरा चैट: सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर करते हैं।

सैमुअल मिरांडा द्वारा शेयर तस्वीर।

सुशांत की बहन ने भी शेयर किए ये चैट

ये चैट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है,"ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं।"


सुशांत से मिलने से पहले ड्रग्स का कनेक्शन
रिया और जया शाह के बीच की बातचीत से भी ये साफ होता है कि रिया ने सुशांत को कुछ ड्रग्स दिया था। जिसे कॅाफी और चाय में मिक्स करने दिया जाना था। ये ड्रग्स की चैट 2017 से अप्रैल 2020 तक हुई हैं। सुशांत से मिलने से पहले रिया का ड्रग्स से कनेक्शन सामने आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Riya and Sushant's group chat came to the fore, there is an open talk about ending the drugs and getting it from outside


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFYpfx

Comments

Popular posts from this blog

पेट की गर्मी से उबल रहा है पूरा शरीर, तपिश को बुझाने के लिए अपनाएं ये 4 आसान टिप्स, नेचुरली उदर होगा ठंडा-ठंडा कुल-कुल

How to get rid of stomach heat: कभी-कभी पेट की गर्मी से पूरा शरीर उबलने लगता है. ऐसा लगता है कि पेट में आग लगी पड़ी है. कई कारणों से पेट की गर्मी होती है. लेकिन पेट की गर्मी को बुझाने के लिए कुछ आसान टिप्स है जिनसे बहुत जल्दी पेट की गर्मी की जगह ठंडा-ठंडा कुल-कुल हो जाएगा. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/2YwVIPy

दिव्या दत्ता का जन्मदिन:'वीरगति' के एक सीन में घबरा गई थीं दिव्या दत्ता, सलमान खान ने की थी मदद, 'दिल्ली 6' में एक्टिंग देख ऋषि कपूर ने बजाई थी सबके सामने ताली

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2WfdhMq

YOGA SESSION: शरीर को फुर्तीला बनाना है तो इस तरह करें योगाभ्‍यास, दूर रहेगी अकड़न-जकड़न

Yoga Session With Savita Yadav : कई लोगों को शरीर में हर वक्‍त अकड़न-जकड़न की समस्‍या रहती है. इसकी वजह से शरीर में एनर्जी कम लगती है और फुर्तीलापन भी गायब रहता है. ऐसे में किसी भी काम को पूरा करना मुश्किल हो जाता है. इस समस्‍या को योगाभ्‍यास की मदद से दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/QOJdhEB