- Get link
- X
- Other Apps
सोल, 27 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने तीसरी तिमाही में मुनाफे के मामले में एप्पल के साथ अपने अंतर को काफी कम कर दिया है। वैश्विक स्मार्टफोन के बाजार में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को एक नई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
मार्केट रिसर्चर स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की श्रेणी में दुनियाभर में 32.6 फीसदी तक प्रॉफिट शेयर हासिल किया है, जो पिछले साल के 18.8 शेयर से अधिक है।
यह हालिया आंकड़ा साल 2014 की दूसरी तिमाही के बाद से सैमसंग के लिए सबसे अधिक रहा है। उस दौरान वैश्विक तौर पर सैमसंग का प्रॉफिट 37.9 फीसदी रहा था।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन के बाजार में मुनाफे के मामले में एप्पल ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट शेयर 60.5 फीसदी तक रहा। हालांकि यह पिछले साल से कम है क्योंकि उस दौरान कंपनी के मुनाफे में 66.9 फीसदी तक का इजाफा हुआ था।
एएसएन-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JmBCc7
Comments
Post a Comment