- Get link
- X
- Other Apps
लॉस एंजेलिस, 28 नवंबर (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस काउंटी में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 मामलों के नियंत्रण से बाहर होने के बाद एक नया प्रतिबंध लागू किया है। प्रतिबंध में निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया गया है, साथ ही बिना कारण सभाओं से बचने का आग्रह किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काउंटी में पांच दिनों का नए मामलों का औसत वर्तमान में 4,700 से अधिक है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अतिरिक्त कार्रवाई की।
तीन सप्ताह घर पर सुरक्षित रहें आदेश को सोमवार से प्रभाव में लाया जाएगा।
निवासियों को सलाह दी गई है कि जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर पहनें और जितना संभव हो सके घर पर रहें।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस आदेश के मद्देनजर लोग गैर-घरेलू सदस्यों के साथ सार्वजनिक या निजी समारोहों में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि इसमें धार्मिक रूप से कानूनी अधिकारों के तहत धार्मिक सेवाओं और विरोध प्रदर्शनों को छूट दी गई है।
कैलिफोर्निया में दर्ज हुए 1,179,857 कोविड -19 मामलों में लॉस एंजेलिस काउंटी का 383,000 मामलों का योगदान है।
एमएनएस/एएनएम
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36hcTPL
.
Comments
Post a Comment