- Get link
- X
- Other Apps
बीजिंग, 30 नवंबर (आईएएनएस)। चीन की चांगई-5 प्रोब आकाशमंडल से देश के नमूनों का पहला संग्रहण करने के लिए चंद्रमा पर लैंडिंग की तैयारी में है। इसकी घोषणा सोमवार को की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) के हवाले से बताया कि स्पेसक्राफ्ट के लैंडर-एसेन्डर संयोजन को सोमवार सुबह 4.40 बजे (बीजिंग समय) उसके ऑर्बिटर-रिटर्नर संयोजन से अलग कर दिया गया।
बीते 24 नवंबर को लॉन्च किया गया चांगई -5 चीन के एयरोस्पेस इतिहास के सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, साथ ही यह 40 से अधिक वर्षों के लिए दुनिया का पहला चंद्रमा-नमूना मिशन है।
सीएनएसए ने कहा कि स्पेसक्राफ्ट अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और जमीनी नियंत्रण के साथ संचार सामान्य है।
लैंडर-एसेन्डर संयोजन चंद्रमा पर सहज लैंडिंग निष्पादित करेगा और स्वचालित नमूना लेगा।
ऑर्बिटर-रिटर्नर चंद्र सतह से लगभग 200 किलोमीटर ऊपर की परिक्रमा जारी रखेगा और एसेंडर के साथ मिलन स्थल और डॉकिंग की प्रतीक्षा करेगा।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ltZDvz
Comments
Post a Comment