- Get link
- X
- Other Apps
लंदन, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर स्थिति फिर से नियंत्रण में है। इंग्लैंड में महीने भर से लॉकडाउन लगा है और यह बुधवार को खत्म होने वाला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में हुई एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में हैनकॉक ने कहा, यह वायरस नियंत्रण में है।
नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोनावायरस की संक्रमण संख्या, जिसे आर नंबर कहा जाता है, वह 0.9 और 1 के बीच पहुंच गया है। यदि यह 1 से अधिक रहता है तो इसका मतलब है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
हैनकॉक ने कहा कि दूसरे लॉकडाउन ने इंग्लैंड में कोविड-19 को लेकर स्थिति को नियंत्रण में ला दिया है, यानि कि लोगों को बुधवार से टियर सिस्टम में अधिक स्वतंत्रता मिल सकती है। हालांकि, स्वास्थ्य सचिव ने चेतावनी दी है कि निरंतर सतर्कता बरतना जरूरी है क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक सख्त टियर सिस्टम सेट किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, हम मामलों को फिर से बढ़ने का जोखिम नहीं उठा सकते, खासकर क्रिसमस और फ्लू के मौसम को देखते हुए यह काफी खतरनाक है।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, हम इसे फिर से नियंत्रण से बाहर नहीं कर सकते। टियरिंग सिस्टम कठिन है, लेकिन इसे सख्ती बरतने और कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में 12,330 नए मामले आए, जिससे देश में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 16,33,733 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 58,545 हो गई है।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JwSEEN
Comments
Post a Comment