वाशिंगटन, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6.3 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि अब तक 14.6 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 63,189,103 हैं और 1,466,762 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 13,536,216 मामलों और 267,987 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावति देश बना हुआ है। भारत 9,431,691 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 137,139 हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,335,878), रूस (2,275,936), फ्रांस (2,275,016), स्पेन (2,275,016), ब्रिटेन(1,633,733), इटली (1,601,554), अर्जेंटीना (1,424,533), कोलंबिया (1,316,806), मेक्सिको (1,107,071) और जर्मनी (1,069,763) हैं। वहीं, कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 1...