- Get link
- X
- Other Apps
घर बैठे आराम से आॅनलाइन शाॅपिंग की सुविधा ने खरीददारी को, विशेषकर किराने के समान लाने को बहुत आसान कर दिया है।ऑनलाइन शॉपिंग ने बाजार का आकार व खरीदारी का तरीका बदल कर रख दिया है। अपनी विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि के दम पर आज चुनिंदा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से ज्यादातर लोग परिचित हो चुके हैं। इन बातों की प्रामाणिकता इस तथ्य से साबित होती है कि आज ऑनलाइन मार्केट भारत के ज्यादातर घरों में दस्तक दे चुका है।
Third party image reference
समय की कमी, फुर्सत में खरीदारी करने की छूट, कस्टमाइज्ड शॉपिंग पैटर्न, बजट के मनमाफिक उत्पाद का चुनाव होने के चलते यह बाजार पारंपरिक बाजार को चुनौती दे रहा है। आज इंसान केवल वही सामान नहीं खरीदता जो उसकी जरूरत का है, बल्कि बाजार के दबाव में वह तमाम ऐसी चीजें भी खरीदता है, जो उसका जरूरत की नहीं हैं या तात्कालिक जरूरत की नहीं हैं। कम से कम पिछले डेढ़ दो दशकों में, भारत में बाजार का इतना तेजी से विकास हुआ है कि आज बाजार की उपेक्षा करना संभव नहीं है।
Third party image reference
भारत में मोबाइल यूजर्स के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड सिर चढ़ कर बोल रहा है। सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हर रोज लगभग 4 घंटे मोबाइल ऐप पर गुजारते हैं। यह समय स्टैंडर्ड वर्किंग समय (8 घंटे) का आधा वक्त है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मोबाइल यूजर्स हर रोज औसत 4 घंटे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं। और इसमें से 90 मिनट ऑनलाइन शॉपिंग एप पर समय गुजरता है।
Third party image reference
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चल रहा है इसमें से सबसे ज्यादा युवा प्रेरित हुए हैं। भारत में युवाओं की पहली पसंद ऑनलाइन शॉपिंग है।नन्नही सी चीजों को लेकर वो लोग अपने इंटरनेट के जरिए ऑनलाईन शॉपिंग करते है।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment