- Get link
- X
- Other Apps
आज कल मोबाईल की प्रोडक्शन में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और हर मोबाईल के वरिएंट के साथ पेश करती है । इन में से ज्यादातर कंपनी कुछ ना कुछ नया फीचर्स लाने की कोशिश करते हैं,इसी सब के बीच स्मार्टफोन मेकर कंपनी एलेफोन के हैंडसेट जिसका नाम S9 दिया गया है। और जो इसमें सबसे ध्यान देने वाली बात है कि ये एक रीफरबिश फोन होगी जिसकी कीमत 63.33 डॉलरकरीब 4,499 रुपये इतने कम कीमत में 4000mAh की लॉन्ग बैटरी, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है l बात करें डिजाइन की तो इसकी डिजाइन काफी पतली एवं प्रीमियम है l
इस फोन में स्क्रीन साइज 5 इंच का HD डिस्प्ले दी गयी है. इसका रेसोलुशन 1980*1020p दिया गया है , और इसकी प्रोटेक्शन के लिये कोर्निंग गोररिल्ला ग्लास 4 दिया गया है इसमें आपको सामने के तरफ 8 मेगापिक्सेल और पीछे की तरफ भी 16 मेगापिक्सेल विद एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमे आपको 6GB रैम मिलते हैं, जिसकी मेमोरी 64GB दिया गया है और ये फोन एंड्राइड 7.0.1 पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्टज 64 बिट मीडियाटेक MTK6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है इसकी बैटरी सबसे ज्यादा 4000mAh की दी गयी है, जो सबसे खास बनाती है वह है इसमें 2 सिम के अलावा एक माइक्रो एसडी स्लॉट अलग से मिलता है। इस फोन में 4G LTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लुटूथ, कनेक्टिविटी दी गई है।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment