- Get link
- X
- Other Apps
टूरिंग रोबोटिक्स इंडस्ट्रीज (TRI) ने आविष्कार किया है एक लेटेस्ट स्मार्टफोन का जिसका नाम रखा है- Monolith Chaconne।यह मोबाईल 2018 में लॉन्च किया जाएगा, और इस फोन के कुछ ऐसे जबरजस्त फीचर्स है को आज हम बताने वाले है।
Gadgetsnow.com
डिस्प्ले 6.4 इंच 4K के साथ 2160×3840 पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया गया है,क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 830 के साथ लॉन्च होगा। इस फोन की सबसे अच्छा फीचर्स यह है कि इस में 18जीबी रैम और 1.2 टीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ में दो मेमोरी कार्ड डालकर आप स्टोरेज एक्सटेंड कर सकते हो।
gadgetsnow.com
इस स्मारटफोन की कैमरे की बात करे तो 60 एमपी इमैक्स 6के, और फ्रंट डुअल कैमरा 20एमपी का दिया गया है।इस स्मार्टफोन में आप 4 सिम कार्ड इंसर्ट कर सकते हो। साथ में बैटरी बैकअप भी बहुत ही अच्छा है 100Wh की ग्राफेन ऑक्साइड फ्यूल सेल्स की बैटरी तैयार की गई है।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment