- Get link
- X
- Other Apps
आज कल मोबाईल की प्रोडक्शन में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और हर मोबाईल के वरिएंट के साथ पेश करती है । इन में से ज्यादातर कंपनी कुछ ना कुछ नया फीचर्स लाने की कोशिश करते हैं।10000Rs के अंदर कुछ बढ़िया फोन है जिसकी लिस्ट है:
1. Xiaomi Redmi 4A:
Rs: 5,999 रुपए
रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 16 जीबी की इंटनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही अपर्चर f/2.2 के साथ 5 MP फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी है।
2.शाओमी रेड्मी नोट 4:
Rs:9,999 रुपए
इस डिवाइस में 4100mAh बैटरी है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा है. इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले 5.5 इंच है जिसका रिजल्यूशन 1080p है. इस डिवाइस में क्वाकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. इस डिवाइस में रैम 4GB है. इंटरनल स्टोरेज 64GB है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 पर काम करती है. Rs.
3.शाओमी रेडमी 3s प्राइम:
Rs:8999 रुपए
इस डिवाइस में 5 इंच की स्क्रीन है. इस डिवाइस में मीडियाटेक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. इस डिवाइस में डिस्प्ले 5.0 इंच है. इस डिवाइस में रैम 3GB है और इंटरनल स्टोरेज 32GB UW. इस डिवाइस में 4100mAh बैटरी है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 पर काम करता है.
4.शाओमी रेडमी 3s:
Rs:6999 रुपए
शाओमी रेडमी 3s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 16GB स्टोरेज है और रैम 2GB है. इस डिवाइस में 5 इंच 720p डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में ऑपरेंटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0.1 है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4100mAh की पावरफुल बैटरी है.
5.मोटो G4 turbo:
Rs:9,199 रुपए
रैम इस डिवाइस में 2GB है. इस स्मार्टफोन में कैमरा 13MP है. फ्रंट कैमरा 5MP है. मोटो के इस फोन में 2470mAh बैटरी है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड v5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
6. यू यूनिकॉर्न:
कीमत:9180रुपए
इस फोन में 2.5 डी कव्र्ड ग्लास युक्त फुल एचडी आईपीएस 5.5 इंच अल्ट्रा थिन बेजेल डिस्प्ले, एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (जिसे कंपनी एंड्रॉयड ऑन स्टेरॉयड कहती है), 1.8 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 32 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी और सोशल ड्राइव पर 32 जीबी मेमोरी। फोन की मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सेल का है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो 0.2 सेकंड में फोन को चालू करने में सक्षम है।.2
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment