- Get link
- X
- Other Apps
जिओ के आने के बाद शुरू हुई प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में, टेलीकॉम कंपनियां हररोज कुछ कुछ नया ऑफर पेश कर रही। वैसे में अभी वोडाफोन ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं।
वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 2 नए प्लान लॉन्च कीया हैं जिसमें आपको 1 जीबी डेटा और मुफ्त कॉल प्रति दिन दिया जाएगा।
वोडाफोन ने एक बार फिर से जियो पर धाबा बोलते हुए 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान पेश किया है, हालांकि कंपनी ने यह प्लान नए ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। इसके अलावा यह प्लान फिलहाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए ही हैं। तो आइए जानते हैं वोडाफोन के नए प्लान के बारे में। सबसे पहले FRC 495 प्लान की बात करें तो इस प्लान के तहत नए ग्राहकों को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और रोमिंग में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
पहला प्लान ऐसे लोगो के लिए है जिनको लंबे समय की वलेडिटी है और दूसरा प्लान सिर्फ 28 दिनों के लिए है।
वोडाफोन का पहला प्लान 496रू का है।जिसके हेतु 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड एसटीडी कॉल्स 84 दिनों के लिए।कंपनी की दूसरी प्लान 177 रुपये है। इस योजना की वैधता 28 दिनों के लिए दी गई है। हररोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड एसटीडी कॉल्स 28 दिनों के लिए।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment