- Get link
- X
- Other Apps
जिओ के आने के बाद शुरू हुई प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में, टेलीकॉम कंपनियां चाहे जितने ऑफर लांच करें, लेकिन जिओ का एक ऑफर ही, उन पर भारी पड़ जाता हैlअभी कुछ अपने न्यूज और ब्लॉग पे एक ऑफर के बारे में बताते हैं कि 399रू में 6 महीने के लिए सबकुछ फ्री, आज हम इस ऑफर के सच्चाई के बारे में बताएंगे।
google
आपको बतादे कि कुछ इस तरह का ऑफर था, जिओ के 399 रूपये वाले प्लान जिसमें यूज़र अब अनलिमिटेड कॉल के साथ छह महीनों तक प्रतिदिन 1जीबी डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जिओ के जरिए दिए गए बयान के मुताबिक, अगर आप जियो के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको माय जियो एप से रिचार्ज करना पड़ेगा और जियो आपको 400rs के वाउचर वापस देंगे वो भी 50Rs के 8 वाउचर, 399Rs के रिचार्ज पे 400रू वापस मिलते है और अगले महीने का 399Rs रिचार्ज करने में मदद मिलेगी।
google
सच्चाई यह है कि पहले तो यह ऑफर का पीरियड समाप्त हो गया है। अगर आपको 400Rs के वाउचर मिलता है वो भी 50रू के 8 वाउचर, और यह वाउचर आप 309रू के रिचार्ज पे यूज कर सकते हैं,ऐसे आपको टोटल 8 रिचार्ज करना पड़ेगा तब आपको 400 रू फायदा होता है।
google
आपको बता दे की नए प्लान के मुताबिक 399रू में 70 दिन के लिए सबकुछ फ्री की ऑफर का ऐलान किया गया था। और 6 महीने के लिए कोई 399 रू वाली ऑफर नहीं चल रही है। अगर आपको 6 महीने के लिए कोई प्लान करवाना हो तो आपको 1999रू का रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment