Skip to main content

जानिए, कैसे हुई दुनिया में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले विलियम शेक्सपियर की मौत ? - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, दिल्ली। कोरोना महामारी ने साल 2020 से लेकर अब तक दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। हर कोई इसके खत्म होने का बस इंतजार कर रहा है। ताकि वो अपनी सामान्य जिंदगी की तरफ दोबारा लौट सके। इस बीच वैज्ञानिकों और तमाम हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है। इस बात को सुनकर दुनियाभर के देशों ने वैक्सीन बनाना शुरु कर दिया और वैक्सीन बनने के बाद इसे किसी इंसान के ऊपर ट्रायल करने की बारी आई। तो दुनिया में सबसे पहले वैक्सीन का ट्रायल विलियम शेक्सपियर पर किया गया। विलियम ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर इतिहास रच दिया। लेकिन हाल ही में उनकी मौत भी हो गई। इस बात की पुष्टि ब्रिटिश मीडिया के हवाले से की गई। बता दें कि, विलियम को 8 दिसंबर साल 2020 में यूनिवर्सिटी अस्पताल कोवेंट्री और वारविकशायर में फाइजर नाम की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। 

जब विलियम की मौत हुई तो उनकी उम्र 81 वर्ष थी। विलियम के पूर परिवार ने बताया कि, शेक्सपियर की मौत कोरोना से नहीं बल्कि दूसरी बीमारी से हुई है। इसका कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं विलियम के एक मित्र के अनुसार, जो लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि  देना चाहते है। उसका सबसे अच्छा तरीका हैं कि, आप कोरोना वैक्सीन लगवाए। कोवेंट्रीलाइव की रिपोर्ट की मानें तो, विलियम शेक्सपियर की मौत कोरोना वायरस से तो नहीं लेकिन वैक्सीन लगवाने वाले अस्पताल के अंदर एक लंबी बीमारी से लड़ते हुए हुई है। हालांकि, इसका कोरोना वायरस से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है।

बता दें कि, विलियम शेक्सपियर ने एक बेहद प्रसिद्ध कंपनी रोल्स रॉयस में किया और पैरिश नगर के चांसलर भी रह चुके है। शेक्सपियर ने एलेस्ले में तीन दशकों से अधिक समय तक अपने स्थानीय समुदाय की सेवा की थी और दुनिया की सेवा करने का जज्बा तो सभी ने देख ही लिया। जिस तरह से उन्होंने इतनी अधिक उम्र में कोरोना की पहली डोज लगवाकर इतिहास रचा हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, वो कितने निडर और सेवा भाव इंसान थे। कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया हैं कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद विलियम काफी खुश थे और उन्होंने इस अनुभव को वंडरफुल बताया था। विलियम अपने पीछे पत्नी, दो लड़कों और पोते-पोतियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
William shakespeare who got first corona vaccine in the world dies at the age of 81
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34o1mMv

Comments

Popular posts from this blog

पेट की गर्मी से उबल रहा है पूरा शरीर, तपिश को बुझाने के लिए अपनाएं ये 4 आसान टिप्स, नेचुरली उदर होगा ठंडा-ठंडा कुल-कुल

How to get rid of stomach heat: कभी-कभी पेट की गर्मी से पूरा शरीर उबलने लगता है. ऐसा लगता है कि पेट में आग लगी पड़ी है. कई कारणों से पेट की गर्मी होती है. लेकिन पेट की गर्मी को बुझाने के लिए कुछ आसान टिप्स है जिनसे बहुत जल्दी पेट की गर्मी की जगह ठंडा-ठंडा कुल-कुल हो जाएगा. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/2YwVIPy

दिव्या दत्ता का जन्मदिन:'वीरगति' के एक सीन में घबरा गई थीं दिव्या दत्ता, सलमान खान ने की थी मदद, 'दिल्ली 6' में एक्टिंग देख ऋषि कपूर ने बजाई थी सबके सामने ताली

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2WfdhMq

YOGA SESSION: शरीर को फुर्तीला बनाना है तो इस तरह करें योगाभ्‍यास, दूर रहेगी अकड़न-जकड़न

Yoga Session With Savita Yadav : कई लोगों को शरीर में हर वक्‍त अकड़न-जकड़न की समस्‍या रहती है. इसकी वजह से शरीर में एनर्जी कम लगती है और फुर्तीलापन भी गायब रहता है. ऐसे में किसी भी काम को पूरा करना मुश्किल हो जाता है. इस समस्‍या को योगाभ्‍यास की मदद से दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे. from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/QOJdhEB