- Get link
- X
- Other Apps
सनी लियोन आने वाले दिनों में अपनी फिल्म 'तेरा इंतजार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म में सनी की जोड़ी अरबाज खान के साथ जमेगी।
सनी लियोन इन दिनों अपनी कजन बहन की शादी एन्जॉय कर रही है। वेडिंग में शामिल होने के लिए वो कनाडा गई है।सनी लियोन अपने परिवार के बेहद करीब है। इसका अंदाजा आप इंस्टाग्राम पोस्ट से लगा सकते हैं। जिसमे वो अपनी कजन्स के साथ वेडिंग एन्जॉय करती दिख रही है।
कनाडा रवाना होने से पहले ही सनी ने अपने बयान में कहा था, 'मै बचपन से ही अपने अंकल और कजिन के बेहद करीब हुं। हमने साथ में अच्छा वक्त गुजारा। अब उसकी शादी है और मै उसकी शादी में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ सकती। यह उसके लिए सरप्राइज है। और मै इस सरप्राइज को लेकर उसके चेहरे पर आने वाली खुशी को देखने के लिए उत्सुक हुं'।सनी लियोन के पति डेनियल वेबर बेटी निशा की देखभाल के लिए मुंबई में हैं।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment