- Get link
- X
- Other Apps
जियो को लॉन्च होने से बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के छक्के छुड़ा दिए थे। उसी तरह जिओ एक बार फिर अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों की नीद उड़ाने के पुरे मूड में है।जिओ एक बार फिर फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिये 3 महीने फ्री इंटरनेट देने वाली है।
Third party image reference
रिलायंस जिओ की इंटरनेट फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द शुरू हो रही है और इसी के साथ जिओ टीवी सेवा भी लॉन्च किया जाएगा। इसके माध्यम से रिलायंस जिओ 10 करोड़ घरों तक अपनी पहुंच बना लेगी। उस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिओ की यह सेवा पहले चरण में 5 करोड़ घरों तक पहुंचेगी। रिलायंस जिओ के करीब करीब 12 करोड़ 4 जी नेटवर्क यूजर हैं। वहीं, उच्च स्पीड इंटरनेट के करीब करीब 3,00,000 किलोमीटर की ऑप्टिक फाइबर लाइन भी जिओ के पास है।
Third party image reference
देश के 10 शहरों में इसकी ट्रायल भी चल रही है। इनमें मुंबई, दिल्लीएनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत, और वडोदरा में शामिल हैं। जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड की स्पीड 1 जीबीपीएस तक मतलब एक फिल्म डाउनलोड करने में 2-3 सेकंड का समय लगता है। जिओ ब्रॉडबैंड लेने के लिए 4,500 रुपये सिक्यूरिटी मनी देनी होगी, यह राशि रिफंडेबल होगी। इसके साथ एक राउटर दिया जाएगा, इसी राउटर के माध्यम से ही जिओ टीवी का उपयोग किया जाएगा।
Third party image reference
रिपोर्ट के मुताबिक जिओ फाइबर होम ब्रॉडबैंड का एक उपयोगकर्ता से 1,000 से लेकर 1,500 रुपये तक रिवेन्यू का है।
अगर आपको हमारी न्यूज अच्छी लगी हो तो लाईक करे और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment