- Get link
- X
- Other Apps
भारत में रिलायंस जियो कंपनी जब से आई है तब से मार्केट में हलचल सी मच गयी है। जियो ने इसी मौके पर कुछ नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में आपको हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग तथा मैसेज भी दिया जाएगा।
Third party image reference
जियो अब अपने ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दिया है , पहले जियो के प्लान में दाम में बढ़ोतरी की लेकिन अबजियो के ग्राहकों के लिए परेशानी बढ़ने वाली है।रिलायंस जिओ ने पिछले प्लान की तुलना में इसबार टैरिफ प्लान्स के दाम को बढ़ा दिया है।जियो कुछ यूजर्स को 10GB एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है वो भी बिल्कुल फ्री में, जिंहा आपने सही पढ़ा है।
Copyright Holder
इसके लिए आप सभी को 399Rs. के प्लान को एक्टिव करना पड़ेगा । आप सब जानते हैं कि 399rs के प्लान के तहत 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 70 दिनों के लिए दिया गया है। और साथ में फिलहाल कुछ ऑफर्स भी चल रहे हैं इसके तहत आपको अच्छा सा डिस्काउंट भी मिल रहा है।और साथ में इस प्लान और 399रा से अधिक राशि वालों प्लान में भी आपको 5 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा साथ में १०जीबी डाटा बिलकुल फ्री में दिया जायेगा लेकिन यह १०जिबि डाटा सिर्फ उन उपभोक्ताओ को मिलेगा जिनके पास Xiaomi का स्मार्टफोन है|
अगर आपको हमारी न्यूज़ अच्छी लगी हो तो लाइक करे और फोलो करे |
Comments
Post a Comment