- Get link
- X
- Other Apps
India tv
मुकेश अंबानी ने जियो के बहुप्रचर्चित जियो फीचर फोन को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन का जिरो रुपये होगा।। अर्थात आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि इस फोन को लेने के लिए आपको 1,500 रुपये का सिक्योरिटी जमा करना होगा जो तीन साल के बाद आपको वापस कर दिया जाएगा।
जियो 4जी फीचर फोन को पाने के लिए आपको 15 अगस्त तक का इंतजार करना होगा। कंपनी की ओर से इस 70वें स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया जा रहा है। इस दिन से यह ट्रायल के लिए मोबाईल यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा। तथा 24 अगस्त से यह फोन प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को सितंबर 2017 से यह मिलना शुरू हो जाएगा। जियो फोन में 153 रुपए प्रतिमाह के शुल्क में फ्री डेटा कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। फोन में #5 बटन दबाए रखने पर यह इमरजेंसी मैसेज भेज देगा। यह फोन भारत की 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
Google
जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा:
जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी। इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे। जियो टीवी देखने के लिए हर महीने 309 रुपये का चार्ज देना होगा। जियो के दो नए प्लान लॉन्च किए गए हैं। जियो फोन पर दो दिनों का प्लान 24 रुपये का होगा और हफ्ते भर का प्लान 54 रुपये का होगा।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment