- Get link
- X
- Other Apps
गूगल दिनभर काम करने या समय मैनेज न हो पाने के कारण कई लोग रात में देर से खाना खाते हैं लेकिन यह आदत कभी-कभी सीरियस हेल्थ प्रोब्लम देता है। इसका अपना बडी पर बुरा प्रभाव पड़ता है कई रिसर्च में यह साबित हुआ कि जो लोग रात 8 बजे के बाद खाने के खाते हैं उनके बॉडी में ऐड्रेंलाइन नामक स्ट्र्रेस हार्मोन्स बनने वाले हैं जो स्ट्र्रेस पैदा करते हैं। 1.अल्सर की समस्या - देर रात खाना खाकर सोने से पेट का एसिड खाने का नली के माध्यम से मुंह आने लगने लगता है। जिसके कारण जलन, एसिडिटी के अलावा अल्सर और कैंसर जैसी समस्या हो सकती है। गूगल 2.मोटापे की समस्या - यदि आप पहले से ही मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो देर रात खाना खाने से बिल्कुल दूर हो रहा है। क्योकि देर रात खाना खाने से आपकी यह समस्या और भी बढ़ती है। रात के समय में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है जिसके कारण शरीर में फैट जमा होने लगता है और मोटापा बढ़ता है। 3.कैंसर -एसिड रिफ्लक्स के कारण बार-बार गले के अंदरूनी हिस्से में घायल हो जाता है। इसके कारण गले या खाने के नली का कैंसर भी हो सकता है। 4.एसिडीटी -देर से खाना खाना से ...